Mohammed Siraj has been released from the India squad for the second Test vs England (Image Source: Google)
Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हुए। चोटिल केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जगह रजत पाटीदार (डेब्यू), वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, “ सिराज को दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है। सीरीज की अवधि और हाल ही जितना क्रिकेट खेला गया है, उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया गया है।”
हालांकि सिराज राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।