मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने हाल ही में अपने पिता को खोया है। पिता को खोने का दर्द शायद सिराज कभी ना भूल पाएं और ये दर्द रह रहकर उनके दिल से बाहर भी आता रहता है। इस बीच सिराज ने अपने पिता की याद में कुछ ऐसा लिख दिया है जो किसी भी बेटे को इमोशनल कर दे।
मोहम्मद सिराज ने अपने पिता मोहम्मद गाउस की याद में लिखा, 'पापा तुम मुझे कहते थे कि लड़के कभी रोते नहीं... मैं रोता नहीं, रोता चेहरा लोगों के सामने नहीं लाता लेकिन जब मैं अकेला होता हूं तो खुद को रोक नहीं पाता।' इसके साथ सिराज ने रोने वाली कई इमोजी भी पोस्ट की थी।
सिराज कई बार यह कह चुके हैं कि उनका क्रिकेट खेलने का सपना उनके पिता का है जो वो जी रहे हैं। बता दें कि जब मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था तब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हुए थे। क्वारंटीन नियमों की वजह से मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटकर अपने पिता को आखिरी बार देख तक नहीं सके थे।
Dad you used to tell me that boys never cry … I don’t cry in front of people but when I am alone I can’t stop myself#missyoudad #loveyou https://t.co/DO7JUq91Q7
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) November 11, 2021