भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जिस तरह से जश्न मनाया वो देखने लायक था। टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत को साथी खिलाड़ियों पर शैंपेन उड़ेलते हुए इस जीत को सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। ये काफी मनमोहक दृश्य था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।
मोहम्मद सिराज से जुड़ा वीडियो आया सामने: बहरहाल, इस जीत के जश्न में एक खिलाड़ी पर किसी की नजर नहीं गई। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। मोहम्मद सिराज से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीम के खिलाड़ियों द्वारा शैंपेन यानी शराब की बोतल खोले जाने से पहले उन्हें टीम का साथ छोड़कर जाते हुए देखा जा सकता है।
मोहम्मद सिराज विक्ट्री मंच से उतरे: मोहम्मद सिराज पहले तो टीम और ट्रॉफी के साथ खड़े होकर भारत को मिली इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे होते हैं। लेकिन, जैसे ही शराब की बोतल खुलती है वैसे ही वो विक्ट्री मंच से उतरकर दूर चले जाते हैं। मोहम्मद सिराज का धर्म उन्हें शराब पीने से रोकता है यही वजह है कि सिराज शैंपेन के छिड़काव से बचने की कोशिश करते हुए दिखते हैं।