IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शतकीय साझेदारी के दमपर इंग्लैंड की टीम ने मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी लेकिन सिराज ने इस जोड़ी को तोड़कर कुछ हद तक टीम इंडिया को राहत दी है।
जॉनी बेयरस्टो शानदार लय में नजर आ रहे थे। ऐसे में उन्हें आउट करने के लिए मोहम्मद सिराज ने शॉर्ट बॉल का जाल बिछाया। मैच के 79 वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने शॉर्ट बॉल फेंकी जिसको मारने के चक्कर में बेयरस्टो के बल्ले का मोटा किनारा लगकर गेंद स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास चली गई।
विराट कोहली ने कैच को पकड़ने में कोई गलती नहीं की और आसानी से कैच को लपक लिया। जॉनी बेयरस्टो को एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ की सेट होने के बावजूद उन्होंने यह शॉट कैसे खेला। वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में अब तक सिराज के खाते में 3 विकेट आ चुके हैं।
The short ball strategy at Lords does it again, for India!
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 14, 2021
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now!#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #JonnyBairstow pic.twitter.com/T6kcIjk2nE