Mohammed Siraj Saves Matthew Renshaw Six: पर्थ में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मुकाबले में भले ही टीम इंडिया की बैटिंग फ्लॉप रही, लेकिन मैदान पर मोहम्मद सिराज ने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। सिराज ने बाउंड्री लाइन पर छलांग लगाकर एक ऐसा शानदार कैच ट्राई किया, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। यह वाकया तब हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मैथ्यू रेंशॉ ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ का मैदान मोहम्मद सिराज की शानदार फील्डिंग मोमेंट का गवाह बना। भारत की टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 136 रन पर सिमट गई थी, लेकिन सिराज ने अपनी एथलेटिक फील्डिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
आस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मैथ्यू रेंशॉ ने भारतीय ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की। गेंद हवा में तेजी से बाउंड्री की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सिराज ने सुपरहीरो की तरह छलांग लगाकर उसे दोनों हाथों से पकड़ लिया। गिरते समय उन्होंने हवा में ही बॉल को मैदान के अंदर फेंक दिया और इस तरह छक्का होने से बचा लिया। सिराज के इस प्रयास ने टीम इंडिया के फैंस का जीत लिया। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।