लाहौर, 9 मई (Cricketnmore): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मोहसिन हसन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा मिकी आर्थर को टीम का कोच बनाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साथ ही कहा है कि अगर उन्हें एक और मौका मिले तो वह टीम को एक विजयी टीम में बदल सकते हैं। खान के कोच रहते टीम ने लगातार आठ टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि एक कोच के तौर पर उनका रिकार्ड उनकी काबिलियत के बारे में बताता है।
एक न्यूजपेपर ने रविवार को खान के हवाले से लिखा है, "मैं नहीं जानता कि पीसीबी अध्यक्ष और अन्य लोगों के दिमाग में क्या चल रहा है और उन्होंने क्यों मेरे दोबारा टीम के कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। मैंने उन्हें चुनौती देते हुए कहा था कि आप मुझे यही मौजूदा खिलाड़ी दीजिए जो बुरा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं इन्हें पूरी तरह बदल दूंगा और एक विजयी टीम बना दूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें साफ कहा था कि मेरी सेवाएं राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध हैं।"