विराट कोहली सुर्खियों में बने हुए हैं। नवंबर 2019 और पिछली 77 इंटरनेशनल पारियों में विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। विराट कोहली को उनकी खराब फॉर्म के लिए जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा बनाया हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने विराट कोहली को ड्रॉप ना करने के पीछे की वजह पैसे को बताया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मोंटी पनेसर ने कहा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं तो सभी फुटबॉल देखते हैं। विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही है। विराट की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। क्या बीसीसीआई पर स्पॉन्सर्स को खुश रखने का दबाव है?’
मोंटी पनेसर ने आगे कहा, 'मैच का नतीजा और विराट कोहली की भूमिका कुछ भी हो उन्हें खेलना है। विराट को इसलिए ड्रॉप नही कर सकते या उन्हें ड्रॉप करने का जोखिम नही उठा सकते क्योंकि इससे उनका भारी वित्तीय नुकसान होगा। विराट कोहली की मार्केट वैल्यू बहुत अधिक है।
Babar Azam On His Tweet About Virat Kohli!#Cricket #ENGvIND #indiancricket #teamindia #viratkohli #babarazam pic.twitter.com/iKFsOYpxur
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 15, 2022