इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर स्पिनर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड की सरजमी पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
पनेसर ने अपनी टीम में बतौर रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को जगह दिया है। मोंटी की इस टीम में चौथे स्थान पर भारत के कप्तान विराट कोहली मौजूद है। भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें स्थान पर है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत छठे स्थान पर विराजमान है।
मोंटी पनेसर ने अपनी इस टीम में भारत के दोनों शानदार स्पिनरों रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को जगह दिया है। इस टीम में 3 तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। पनेसर के अनुसार इंग्लैंड के हालात में टीम इंडिया को तेज गेंदबाजो के रूप में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रखा है।