Cricket Image for मोंटी पनेसर ने BCCI की चेतावनी के बाद कश्मीर प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया,कहा-भार (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने 6 अगस्त से शुरू होने वाली कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से नाम वापस ले लिया है। पनेसर ने भविष्य में भारत में काम करने और स्पोर्ट्स मीडिया में अपना करियर बनाने की बात ध्यान में रखकर इस लीग में ना खेलने का फैसला किया है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने हाल ही में बीसीसीआई पर उन्हें यह धमकी देने का आरोप लगाया था कि अगर वह केपीएल (KPL) में हिस्सा लेंगे, तो भविष्य में भारत में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकेंगे।
पनेसर ने कहा वह भारत-पाकिस्तान के बीच की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच में नहीं फंसना चाहते।