Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा बल्लेबाजों के खराब खेल से नाराज

मीरपुर, 8 जुलाई। बांग्लादेश वनडे एवं टी-20 टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा साउथ अफ्रीकी स्पिन गेंदबाजों के आगे अपने बल्लेबाजों की असफलता से पशोपेश में हैं। साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को मंगलवार को 2-0 से

Advertisement
Mortaza not happy with the batsmen poor performanc
Mortaza not happy with the batsmen poor performanc ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 08, 2015 • 05:48 PM

मीरपुर, 8 जुलाई। बांग्लादेश वनडे एवं टी-20 टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा साउथ अफ्रीकी स्पिन गेंदबाजों के आगे अपने बल्लेबाजों की असफलता से पशोपेश में हैं। साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को मंगलवार को 2-0 से हरा दिया।

एक वेबसाइट के अनुसार, मेजबान टीम के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की दूसरी श्रेणी के गेंदबाजी अटैक के आगे बिल्कुल बेसस नजर आए। पहले टी-20 मैच में जहां एरॉन फैंगिसो और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने संयुक्त रूप से आठ ओवरों में मात्र 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

वहीं मंगलवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच में फैंगिसो ने पदार्पण मैच खेल रहे एडी ली के साथ तीन-तीन विकेट चटकाए। ड्यूमिनी दूसरे मैच में कोई विकेट तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन चार ओवरों में उन्होंने मात्र 26 रन दिए।

मुर्तजा के अनुसार, "इसे बता पाना मुश्किल है। शायद सभी बल्लेबाजों को इस संबंध में खुद में झांकना होगा। मुझे नहीं पता यह क्यों हुआ। चूंकि मेरे पास इसका कोई उत्तर नहीं है, मेरा खयाल है कि लगातार विकेटों के गिरते रहने और बड़े लक्ष्य के कारण बल्लेबाज दबाव में थे।"

मुर्तजा ने तमीम इकबाल और सौम्य सरकार के बीच पहले विकेट के लिए हुई 46 रनों की साझेदारी की हालांकि सराहना की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 08, 2015 • 05:48 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement