शुभमन गिल ने एक और महारिकॉर्ड किया अपने नाम, हाशिम अमला को पछाड़कर बने नंबर-1
शुभमन गिल 35 ओडीआई इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा है।
मोहाली में अर्धशतक ठोकने के बाद एक बार फिर शुभमन गिल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर बरसा है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार (24 सितंबर) को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ को विकेट तो काफी जल्दी मिल गया, लेकिन इसके बाद मैदान पर गिल और अय्यर ने तबाही मचा दी। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई जिसके दौरान गिल ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, शुभमन गिल अब ओडीआई क्रिकेट में 35 इनिंग के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए गिल ने हाशिम अमला को पछाड़ा है जिनके नाम 35 इनिंग के बाद कुल 1844 रन मौजूद थे। बाबर आजम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 35 ओडीआई इनिंग के बाद कुल 1758 रन दर्ज थे।
Trending
रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (1679) और फखर जमान (1642) इस लिस्ट में नंबर चार और पांच पर विराजमान हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का यह युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में 69 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 86 रन बना चुका है। गिल तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह 35 इनिंग के बाद कुल कितने रन अपने नाम कर पाते हैं। गिल का फॉर्म वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। गिल 35 इनिंग में 1900 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। वह अभी भी नाबाद हैं।
Most runs after 35 innings in ODI cricket:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2023
Shubman Gill - 1,891*.
Hashim Amla - 1,844.
Babar Azam - 1,758. pic.twitter.com/gPoER1Ttkw
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।
Also Read: Live Score
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।