तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर ने जमाया अर्धशतक, तोड़ दिया एक साथ युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ का रिकॉर (twitter)
11 फरवरी। केएल राहुल के शानदार 112 रन और श्रेयस अय्यर के 62 रनों की पारी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 297 रनों का टारगेट रखा है। केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। इन दो बल्लेबाजों के अलावा मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को 7 विकेट पर 296 रन के स्कोर पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि केएल राहुल भारत के केवल दूसरे ऐसे विकेटकीपर/ बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम एशिया के बाहर वनडे खेलते हुए शतक जमाने का कमाल दर्ज हो। केएल राहुल से पहले ऐसा कारनामा बतौर भारतीय विकेटकीपर/बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने किया था।
' श्रेयस अय्यर ने तोड़ा युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड'
श्रेयस अय्यर ने ऐसा कर युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। युवराज सिंह ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में कुल 210 रन बनाए थे। वहीं राहुल द्रविड़ ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 209 रन बनाए थे।'