Advertisement

STATS: राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ा शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

देहरादून, 24 फरवरी| हजरतउल्लाह जाजई (नाबाद 162 रन) की रिकॉर्ड पारी के दम पर अफगानिस्तान ने शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 84 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20

Advertisement
Rashid Khan
Rashid Khan (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2019 • 02:01 PM

देहरादून, 24 फरवरी| हजरतउल्लाह जाजई (नाबाद 162 रन) की रिकॉर्ड पारी के दम पर अफगानिस्तान ने शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 84 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2019 • 02:01 PM

अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में कमाल करते हुए लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा मुजीब उर रहमान और फरीद मलिक ने एक-एक विकेट लिए। 

Trending

4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लेने के साथ ही राशिद खान ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राशिद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

इस मुकाबले के बाद राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ 9 मैचों में 23 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा। अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं।
 

Advertisement

Advertisement