कुलदीप यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कमाल अपनी गेंदबाजी से करने वाले पहले भारतीय बने
12 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से पहले दिन कहर बरपा दिया और 3 विकेट लेने में सफल हो गए हैं। स्कोरकार्ड ये खबर लिखे जाने तक चायकाल कर वेस्टइंडीज की टीम के
12 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से पहले दिन कहर बरपा दिया और 3 विकेट लेने में सफल हो गए हैं। स्कोरकार्ड
ये खबर लिखे जाने तक चायकाल कर वेस्टइंडीज की टीम के 6 विकेट 197 रन पर गिर गए हैं। स्कोरकार्ड
Trending
आजके मैच में कुलदीप यादव ने सही लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिसके कारण वेस्टइंडीज बल्लेबाज उनकी गेंद को समझ पाने में नाकाम रहे और एक के बाद एक अपना विकेट फेंकते रहे।
कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से डेब्यू से लेकर अबतक समय अंतराल के दौरान कुलदीप यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप के नाम 46 मैच में 100 विकेट पूरे हो गए हैं। कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मार्च 2017 में किया था।
वहीं मार्च 2017 से लेकर अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बुमराह हैं। बुमराह ने 47 मैच में 88 विकेट लिए हैं।
Most wickets in International cricket for India since Kuldeep Yadav's debut:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 12, 2018
100 Kuldeep Yadav (46 mat)
88 Bumrah (47)
76 Chahal (48)
68 Ashwin (23), Bhuvneshwar (50)#IndvWI