महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 7 सितंबर के दिन बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने अपनी नई फिल्म “द चेज़” का टीज़र जारी किया। इस टीज़र की सबसे बड़ी चर्चा का कारण थे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी, जो पहली बार एक टास्क फ़ोर्स अधिकारी के अवतार में दिखाई दिए।
माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस टीज़र को साझा करते हुए लिखा, “एक मिशन। दो योद्धा। तैयार हो जाइए एक रोमांचक पीछा देखने के लिए।” इस छोटे वीडियो में धोनी और माधवन, दोनों ही एक्शन से भरपूर मिशन पर नज़र आ रहे हैं। “द चेज़” को वासन बाला ने निर्देशित किया है। दिलचस्प बात ये है कि माधवन ने ये साफ़ नहीं किया कि ये प्रोजेक्ट एक फिल्म है, वेब सीरीज़ है या किसी प्रकार का स्पेशल प्रमोशनल कैंपेन।
इसी वजह से फैंस सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि क्या ये धोनी का बॉलीवुड डेब्यू हो सकता है। हालांकि धोनी अब तक मनोरंजन जगत में विज्ञापनों और कैमियो रोल्स तक ही सीमित रहे हैं। उन्होंने लोकेश कनगराज की तमिल फिल्म “गोट” में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था। मगर इस बार उनकी मौजूदगी कहीं ज़्यादा अहम और आकर्षक लग रही है।