Chennaiyin FC Co-Owner MS Dhoni ()
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.) । इंडियन सुपर लीग में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद महेंद्र सिंह धोनी फुटबॉल टीम खरीदने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं,जिन्होंने 12 अक्टूबर से शुरू हो रही इंडियन सुपर लीग में चेन्नइयिन एफसी टीम में हिस्सेदारी खरीदी। मौजूदा भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी ने बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन के साथ चेन्नइयिन एफसी के लिये करार किया है।
लीग के प्रायोजक आईएमजी रिलायंस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ धोनी ने चेन्नइयिन एफसी के सह मालिक के तौर पर करार पर हस्ताक्षर किये हैं।’’ विराट एफसी गोवा और तेंदुलकर केरला ब्लास्टर्स टीम के सह मालिक हैं जबकि पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप