MS Dhoni 200th IPL Match (Image Credit: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आबू धाबी के मैदान पर उतरते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। यह धोनी के आईपीएल करियर का 200वां मुकाबला है।
धोनी आईपीएल के इतिहास में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 197 मैच खेले हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना (193), कोलकाता राइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक (191) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (186) हैं।
धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने तीन बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं टीम ने जो 10 सीजन खेले हैं उसमें हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।