IPL के इतिहास में फिर सुनहरे अक्षरों से लिखा गया MS DHONI का नाम, 43 साल की उम्र में ये कारनामा करके बनाया है महारिकॉर्ड
LSG vs CSK मैच में जिस तरह से धोनी ने अपनी बैटिंग, विकेटकीपिंग और कैप्टेंसी से योगदान किया, उसके लिए धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला।

MS Dhoni Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 30वां मुकाबला बीते सोमवार, 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जहां CSK के स्टार विकेटकीपर बैटर और मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 11 बॉल पर 26 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
LSG vs CSK मैच में जिस तरह से धोनी ने 4 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए मुश्किल समय में सीएसके के लिए 236 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 26 रनों की पारी खेली और अपनी कैप्टेंसी और विकेटकीपिंग से जो योगदान किया, उसके लिए मैच के बाद धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ अब एक बड़ा रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज हो गया है।
Also Read
दरअसल, धोनी अब आईपीएल के इतिहास में 'मैन ऑफ द मैन' चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें ये अवॉर्ड 43 साल और 280 दिन की उम्र में मिला, जिसके साथ ही उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा। प्रवीण तांबे को ये अवॉर्ड 42 साल और 208 दिन की उम्र में मिला था।
What A Legend! #MSDhoni #CSK #CricketTwitter #Thala #LSGvCSK pic.twitter.com/cOU8BQvulT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 14, 2025
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में किसी टीम की कैप्टेंसी करने वाले सफल उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा आईपीएल में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम ही दर्ज है। धोनी सफल रन चेज में 30 बार नाबाद वापस पवेलियन लौटे हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले की तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कैप्टन ऋषभ पंत की 63 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में सुपर किंग्स के लिए शिवम दुबे ने नाबाद 37 बॉल पर 43 रनों की पारी खेली। वहीं रचिन रविंद्र (37), शेख रशीद (27) और एमएस धोनी (26) ने भी अहम योगदान किया जिसके दम पर टीम ने 19.3 ओवर में 167 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 5 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि ये सीजन में CSK की सिर्फ दूसरी जीत है।