IPL 2020: आईपीएल के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) ने 48 गेंदों पर धमाकेधार 70 रनों की पारी खेली। राजस्थान टीम की इस जीत में अहम योगदान देने वाले जॉस बटलर का यह दिन और खास हो गया जब मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन्हें अपनी जर्सी दी।
बटलर कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह एम एस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। ऐसे में अपने हीरो से मिले गिफ्ट ने राजस्थान के बल्लेबाज के चेहरे पर मुस्कान ला दी। जॉस बटलर एम एस धोनी की 7 नंबर की जर्सी के साथ पोज देते हुए नजर आए। इस दौरान बटलर के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है।
धोनी की तरह बनना चाहते हैं जॉस बटलर: जॉस बटलर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बटलर ने बताया था कि वह धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वह उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं। बटलर ने धोनी को बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही सादगी से भरा हुआ इंसान भी बताया था। बटलर, धोनी की तरह ही दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
Buttler all smiles with a prized possession#Dream11IPL pic.twitter.com/FoUtHUofYw
— IndianPremierLeague (@IPL) October 19, 2020