आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दिया गया है। अश्विन के अलावा कई और नाम हैं जिन्हें इस वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।
जबकि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, रोहित शर्मा उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। इस दौरान टीम सेलेक्शन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर हो रही है। धोनी को टीम मैनेजमेंट ने इस वर्ल्ड कप टीम में बतौर मेंटर रखा है।
"Former India Captain @msdhoni to mentor the team for the T20 World Cup" - Honorary Secretary @JayShah #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
इसकी आधिकारिक घोषणा बीसीसीआई ने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर किया। बता दें कि धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक भारतीय टीम का हिस्सा है। भले ही धोनी इस बार खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि बतौर मेंटर टीम को अपनी सेवाएं देंगे।