Advertisement

भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में धोनी को भी मिली जगह, लगातार 7वीं बार होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दिया गया है। अश्विन के अलावा कई और नाम हैं जिन्हें इस वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। जबकि विराट कोहली

Advertisement
Cricket Image for भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में धोनी को भी मिली जगह
Cricket Image for भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में धोनी को भी मिली जगह (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 08, 2021 • 10:00 PM

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दिया गया है। अश्विन के अलावा कई और नाम हैं जिन्हें इस वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 08, 2021 • 10:00 PM

जबकि विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, रोहित शर्मा उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।  इस दौरान टीम सेलेक्शन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर हो रही है। धोनी को टीम मैनेजमेंट ने इस वर्ल्ड कप टीम में बतौर मेंटर रखा है।

Trending

इसकी आधिकारिक घोषणा बीसीसीआई ने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर किया। बता दें कि धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक भारतीय टीम का हिस्सा है। भले ही धोनी इस बार खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि बतौर मेंटर टीम को अपनी सेवाएं देंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जय शाह के अनुसार उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से बात करने और आपसी सुझाव के बाद ही धोनी को टीम में शामिल किया है और वो इस बात से खुश है।

Advertisement

Advertisement