IPL 2022: धोनी ने रसेल के खिलाफ जड़ा हेलीकॉप्टर चौका,गेंद बुलेट की रफ्तार में गई बाउंड्री पार, देखें (Image Source: Google)
IPL 2022: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार (26 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्के निकला। धोनी ने अंत के ओवरों में जमकर रन बटोरे। धोनी ने अपनी पारी की आखिरी 13 गेंद 35 रन बटोरे।
आंद्रे रसेल द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में धोनी के बल्ले से हेलीकॉप्टर चौका देखने को मिला।
रसेल ने ओवर की चौथी गेंद पर मिडिल स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास किया। जिसपर धोनी ने बॉटम हैंड का इस्तेमाल करते हुए हेलीकॉप्टर शॉट खेला और वाइड लांग ऑन की दिशा में एक बेहतरीन चौका जड़ा। उनका शॉट इतना तेज था कि फील्डर के पास उसे रोकने का कोई मौका नहीं था।