Advertisement

VIDEO: धोनी ने मारा लिटल को लंबा छक्का, झूम उठा पूरा स्टेडियम

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में फैंस एमएस धोनी की बैटिंग देखने आए थे और उन्हें गुजरात के खिलाफ माही की तूफानी बल्लेबाजी देखने को भी मिली।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: धोनी ने मारा लिटल को लंबा छक्का, झूम उठा पूरा स्टेडियम
Cricket Image for VIDEO: धोनी ने मारा लिटल को लंबा छक्का, झूम उठा पूरा स्टेडियम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 31, 2023 • 11:23 PM

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में फैंस को कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ज्यादातर फैंस एमएस धोनी को देखने के लिए आए थे और उन्हें इस मुकाबले में धोनी की बल्लेबाजी देखने को भी मिली। माही बल्लेबाजी के लिए आठवें नंबर पर आए और नाबाद रहते हुए 7 गेंदों में 14 रन बनाकर लौटे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 31, 2023 • 11:23 PM

ये आखिरी ओवर में धोनी की तेज़तर्रार बैटिंग ही थी जिसने सीएसके को 178 के स्कोर तक पहुंचाया। धोनी ने अपनी 14 रनों की पारी में 1 चौका और 1 लंबा छक्का भी लगाया। ये दोनों बड़े शॉट सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिले और धोनी का शिकार बने अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे जोशुआ लिटल।

Trending

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी लिटल को दी लेकिन धोनी के सामने लिटल के पैर भी कांपते दिखे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से एक गगनचुंबी छक्का जड़कर सीएसके को 170 के पार पहुंचाया। धोनी के इस छक्के को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। माही के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, सीएसके की पारी पर गौर करें तो सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते ही दिखे। गायकवाड़ इस मैच में बेशक शतक लगाने से चूक गए लेकिन अपनी चौके-छक्कों की आतिशबाजी से उन्होंने सीएसके फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट होने से पहले गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। हालांकि, गायकवाड़ के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन उन्होंने टीम के लिए खेलते हुए अपने पर्सनल माइलस्टोन को तवज्जो नहीं दी।

Advertisement

Advertisement