आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में फैंस को कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ज्यादातर फैंस एमएस धोनी को देखने के लिए आए थे और उन्हें इस मुकाबले में धोनी की बल्लेबाजी देखने को भी मिली। माही बल्लेबाजी के लिए आठवें नंबर पर आए और नाबाद रहते हुए 7 गेंदों में 14 रन बनाकर लौटे।
ये आखिरी ओवर में धोनी की तेज़तर्रार बैटिंग ही थी जिसने सीएसके को 178 के स्कोर तक पहुंचाया। धोनी ने अपनी 14 रनों की पारी में 1 चौका और 1 लंबा छक्का भी लगाया। ये दोनों बड़े शॉट सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिले और धोनी का शिकार बने अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे जोशुआ लिटल।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी लिटल को दी लेकिन धोनी के सामने लिटल के पैर भी कांपते दिखे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से एक गगनचुंबी छक्का जड़कर सीएसके को 170 के पार पहुंचाया। धोनी के इस छक्के को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे। माही के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
The box office - MS Dhoni's six. pic.twitter.com/p7qd7dKo6d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2023