Advertisement

VIDEO : लौट आया पुराना धोनी, नेट सेशन में छक्के मार रहा है माही

आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग के आगाज़ से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस में भी जुटी हुई हैं और उन्हीं टीमों में से एक है चेन्नई सुपर किंग्स जो सूरत में अपनी तैयारियों को

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 13, 2022 • 21:15 PM
Cricket Image for VIDEO : लौट आया पुराना धोनी, नेट सेशन में छक्के मार रहा है माही
Cricket Image for VIDEO : लौट आया पुराना धोनी, नेट सेशन में छक्के मार रहा है माही (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग के आगाज़ से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस में भी जुटी हुई हैं और उन्हीं टीमों में से एक है चेन्नई सुपर किंग्स जो सूरत में अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई है। नेट प्रैक्टिस में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी भी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

धोनी आईपीएल 2021 में 16.29 की औसत से 16 मैचों में सिर्फ 114 रन ही बना सके थे और कई मैचों में तो वो बल्लेबाज़ी करने भी नहीं आए थे। लेकिन अपनी कप्तानी की रणनीति से उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियनशिप का खिताब दिला दिया। यही कारण रहा कि माही का चार्म अभी तक बना हुआ है जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले सीएसके ने 12 करोड़ में रिटेन किया था।

Trending


चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी को एक लंबा छ्क्का लगाते हुे देखा जा सकता है। धोनी ने ये छक्का बिल्कुल वैसे ही लगाया जैसे वो अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान आगे बढ़कर लगाते थे। माही के बल्ले से निकला ये छक्का बिल्कुल तीर जैसा सीधा था और फैंस को पुराने दिनों की यादों में ले जाएगा। 

गत चैंपियन सीएसके टूर्नामेंट के पहले मैच में 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में एक बार फिर से फैंस यही उम्मीदें करेंगे कि उनको पुराने वाला माही मैदान पर दिखे।


Cricket Scorecard

Advertisement