IPL 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग को लेकर फैंस के दिलों में काफी ज्यादा उत्साह है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने कुछ वक्त पहले अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट ऑलटाइम IPL XI टीम का चुनाव किया था। आकाश चोपड़ा ने CSK के दिग्गज खिलाड़ी MS Dhoni को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में चैन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम का ओपनर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को चुना है। वहीं नंबर 3 पर आकाश चोपड़ा ने RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को चुना है। नंबर 4 पर आकाश चोपड़ा की टीम में सुरेश रैना शामिल हैं। आकाश चोपड़ा की टीम के विकेटकीपर और कप्तान दोनों ही धोनी हैं।
सुरेश रैना आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में सभी को चौंकाते हुए नंबर 7 पर हरभजन सिंह को शामिल किया है। हरभजन की गेंदबाजी काफी ज्यादा शानदार है लेकिन बतौर बल्लेबाज उनपर इतना ज्यादा भरोसा करना चौंकाने वाला फैसला हो सकता है। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर शामिल किए हैं।
