Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

8 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मैच फिक्सिंग का कहर एक बार फिर सामने आ गया है, इस बार मैच फीक्सिंग के जाल में भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान धोनी के फंसने के आसार नजर आ रहें

Advertisement
धोनी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
धोनी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2016 • 04:46 PM

8 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मैच फिक्सिंग का कहर एक बार फिर सामने आ गया है, इस बार मैच फीक्सिंग के जाल में भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान धोनी के फंसने के आसार नजर आ रहें हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2016 • 04:46 PM

धोनी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर सुनील देव ने लगाया है। हिन्दी अखबार समाचार पत्र डेली सन स्टार के स्टिंग ऑपरेशन में  सुनील देव ने  कहा है कि 2014 के इंग्लैंड दौरे के दौरान खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में जो ओल्ड ट्रैफर्ड , मैनचेस्टर पर खेला गया था वो टेस्ट मैच में धोनी ने फिक्सिंग की थी।

Trending

इस स्टिंग ऑपरेशन में सुनील देव ने आगे  दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि  मैनचेस्टर पर खेला गया वो टेस्ट मैच की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकुल थी क्योंकि वहां कई दिनों से बारिश हो रही थी जिससे पिच गेंदबाजों को काफी मदद करती। इसके अलावा हमने टीम मीटिंग में ये फैसला लिया था कि यदि भारत टॉस जीतता है तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगें , लेकिन जब टॉस जीतने के बाद भी धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिससे हम भी चकित रह गए थे औऱ तो औरधोनी के फैसले को लेकर इंग्लैंड को पूर्व कप्तान  ज्यॉफी बॉयकॉट भी इस फैसले से अचंभित रह गए थे।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैनचेस्टर मैच भारत केवल 3 दिन के अदंर ही एक पारी और 54 रन से हार गया था।  उस टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रहे धोनी  ने पहली पारी में 71 तो दूसरी पारी में 27 रन ही बनाए थे। दोनों पारियों में धोनी भारत के तरफ से सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज रहे थे।

इस विडियों में आगे सुनिल देव ने बताया है कि इस मामले में मैनें बीसीसीआई से शिकायत भी करी थी लेकिन मुझे बिल्कुल ही आश्चर्य हुआ था कि उस समय के अध्यक्ष रहे एन श्रीनिवासन ने इस पर एक्शन नहीं लिया । सुनील देव ने आगे कहा था कि इस मामले को मैनें एक पत्र के जरीए श्रीनिवासन को भेजा था क्योंकि मुझे खुलेआम कहने पर मुझे जान का खतरा हो सकता था। आगे देव ने ये भी जोड़ा कि मेरे काम को लेकर श्रीनिवासन बेहद ही खुश नजर आए थे।

इस विडियों में देव से जब यह पुछा गया था कि इस मामले को लीक नहीं होना देना चाहते थे, देव ने कहा कि लोग इस बात पर पूरी तरह से विश्वास नहीं करते इसलिए मैने ये रिपॉर्ट सबसे पहले बीसीसीआई के समक्ष रखी थी।

इसके अलावा सुनील देव विडियों में ये कहते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं कि बीसीसीआई बोर्ड दुनिया का सर्श्रेष्ठ बोर्ड है।  

Advertisement

TAGS
Advertisement