IPL2017: धोनी का कमाल, टी- 20 क्रिकेट में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया और पुणे के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 10 के चौथे मैच टी-20 क्रिकेट का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में पुणे की
8 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया और पुणे के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 10 के चौथे मैच टी-20 क्रिकेट का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मैच में पुणे की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही धोनी ने टी-20 में 250 मैच पूरे कर लिए। टी-20 के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले धोनी पहले खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही वह दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 250 टी-20 मैच खेले हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइरोन पोलार्ड के नाम हैं जिन्होंने 359 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। उनके बाद ड्वेन ब्रावो ( 344 मैच), एल्बी मोर्केल (298 मैच), क्रिस गेल (287 मैच), ड्वेन स्मिथ (285 मैच), रयान टेन दशकाटे (285 मैच), शोएब मलिक (271 मैच), ब्रैड हॉज (270 मैच), ब्रैंडन मैकुलम (268 मैच), डेविड हसी (267 मैच), ल्यूक राइट (266 मैच) और सोहेल तनवीर ने 252 टी-20 मैच खेले हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि एमएस धोनी इन सभी खिलाड़ियों में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे कम टीमों के लिए टी-20 मैच खेले हैं।