एमएस धोनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
एमएस धोनी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेट बने
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बुधवार (12 अप्रैल)को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईपीएल में चेन्नई के कप्तान के तौर पर यह धोनी का 200वां मैच है। धोनी आईपीएल के इतिहास में 200 या उससे मैच में एक टीम की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
धोनी के बास इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 146 मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है। बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है।
Trending
धोनी ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी चेन्नई की जीत के लिए नाकाफी साबित हुई।
MS Dhoni is set to become the first to captain 200 matches for a team in IPL.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 12, 2023
Next highest:
146 - Rohit Sharma for MI
140 - Virat Kohli for RCB
108 - Gautam Gambhir for KKR
67 - David Warner for SRH
55 - Shane Warne for RR
52 - Virender Sehwag for DC
51 - Sachin Tendulkar for MI
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जिसमें कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाा, जिसमें डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक जड़ा।
Also Read: IPL T20 Points Table
चार मैच में तीन जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ चन्नई टेबल में पांचवें नंबर पर है।