आईपीएल 2023 के 29वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 135 रनों का टारगेट रखा। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने एमएस धोनी के इस फैसले को सही साबित करते हुए हैदराबाद को सिर्फ 134 पर ही रोक दिया। इस मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने तो शानदार प्रदर्शन किया ही लेकिन विकेट के पीछे एमएस धोनी ने भी अपना जादू बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
धोनी ने इस मैच में एक कैच, एक स्टंप और एक रनआउट किया। सबसे पहले धोनी ने एडेन मार्करम का एक शानदार कैच पकड़ा। महीश थीक्षणा की गेंद पर मार्करम के बल्ले का किनारा लगा और ये इतना बड़ा किनारा था कि गेंद काफी डिफ्लेक्ट हुई और अगर धोनी की जगह कोई और कीपर होता तो शायद ये कैच छोड़ देता लेकिन धोनी ने इस कैच को आसान बनाते हुए मार्करम की पवेलियन की टिकट काट दी।
इसके बाद धोनी ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को स्टंप करके फैंस को पुराने माही की याद दिला दी। मयंक ने जडेजा की गेंद को आगे बढ़कर मारने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और धोनी ने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दी। इसके बाद माही ने हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को रनआउट करके फैंस का दिन बना दिया।
Aiden Markram
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
Mayank Agarwal
Maheesh Theekshana & @imjadeja with the breakthroughs and @msdhoni with his magic
Follow the match https://t.co/0NT6FhLcqA#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/8YqdnUE3ha