4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 110) के 30वें शतक और भुवनेश्वर कुमार (42-5) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत पांचवें वनडे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 5-0 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया। 5 मैचो में 15 विकेट लेने के लिए जसप्रीत बुमराह को मैन ऑ द सीरीज चुना गया। जिसके लिए उन्हें इनाम के तौर पर कार मिली।
इसके बाद ग्राउंड में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। हुआ ये कि महेंद्र सिंह धोनी ने ड्राइवर बनकर पूरी टीम इंडिया को कार की सवारी कराई और ग्राउंड का राउंड भी लगाया। सभी खिलाड़ियों ने इस राइड का खूब मजा लिया। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
इस राइड के दौरान केदार जाधव ट्रॉफी के साथ कार की छत पर बैठे हुए थे। जिस खिलाड़ी को जहां जगह मिली वो वहां बैठ गया और जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिली वो खड़ो हो गए। ड्राइवर बने धोनी के साथ हार्दिक पांड्या बैठे और उनके पीछे वाले सीट पर अंजिक्या रहाणे, विराट कोहली और कुलदीप यादव सवार हो गए। जबकि मनीष पांडे ड्राईवर वाले दरवाजे की तरफ खड़े हो गए।