MS Dhoni Chennai Super Kings (Image Credit: Google )
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार (19 सितंबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।
इस मुकाबले में धोनी के पास कप्तानी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 99 मैच जीते हैं। इस सीजन के पहले मैच में अगर चेन्नई जीत जाती है तो धोनी आईपीएल में एक टीम के लिए 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।
धोनी अब तक 160 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है, जिसमें 99 में जीत और 60 मैचों में हार मिली है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।