भारत के महान क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन सितारों में से हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत कम सक्रिय रहते हैं। धोनी ने 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया, लेकिन वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी खेलते हैं। धोनी ने बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन इसके बावजूद वो सोशल मीडिया पर किसी भी स्टार के मुकाबले ज्यादा छाए रहते हैं।
धोनी आगामी आईपीएल सीजन में एक बार फिर से नजर आने वाले हैं लेकिन उससे पहले वो कई इवेंट्स में नजर आ रहे हैं। इस दौरान धोनी एक और इवेंट में पहुंचे थे जहां उनसे पूछा गया कि वो सोशल मीडिया पर इतना कम प्रोफ़ाइल कैसे बनाए रखते हैं, तो धोनी ने काफ़ी ईमानदारी से जवाब दिया। उन्होंने खुलासा किया कि उनके मैनेजर उन्हें खुद को बढ़ावा देने के लिए लगातार दबाव डालते रहते हैं, लेकिन वो उनसे कहते हैं कि अगर उनका खेल अच्छा है तो उन्हें पीआर (पब्लिक रिलेशन) की ज़रूरत नहीं है।
धोनी ने यूरोग्रिप ट्रेड टॉक्स पर कहा, "मैं कभी भी सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं रहा हूं। मेरे पास अलग-अलग मैनेजर रहे हैं और वो सभी दबाव डालते रहे। मैंने 2004 में खेलना शुरू किया; बाद में ट्विटर लोकप्रिय हुआ, जिसके बाद इंस्टाग्राम आया। सभी मैनेजर कहते थे, 'तुम्हें कुछ पीआर करना चाहिए, ये और वो बनाना चाहिए।' मेरा भी यही जवाब था कि अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं, तो मुझे पीआर की ज़रूरत नहीं है।"