WATCH: 'ये नहीं देखा तो जीवन बेकार है', आईपीएल जीतकर धोनी ने जडेजा को गोदी में उठा लिया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार ट्रॉफी जीत ली है। इस मैच में जीत के बाद धोनी ने रविंद्र जडेजा को भी गोदी में उठा लिया।
आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराते हुए 5वीं बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। आखिरी दो गेंदों में सीएसके को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी और ऐसा लग रहा था कि मोहित शर्मा गुजरात को लगातार दूसरी ट्रॉफी जितवा देंगे लेकिन रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी।
विनिंग शॉट मारने के बाद जडेजा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो पवेलियन की तरफ भागते हुए एमएस धोनी के पास पहुंच गए। इस मूमेंट पर धोनी ने भी जडेजा को गले लगाते हुए अपनी गोदी में उठा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस दौरान जडेजा ने स्टैंड्स में मौजूद अपनी पत्नी को भी फ्लाइंग किस दिया।
Trending
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात को इस स्कोर तक पहुंचाने में साईं सुदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 47 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से 96 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रिद्धिमान साहा ने 39 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
#CSKvsGT #IPL2023Finals #SuccessionFinale #csk #MSDhoni
— Gaurav Upadhyay (@gaurav3upadhyay) May 29, 2023
And we won!
Well played jaddu what a memorable knock pic.twitter.com/I5P0RQwhBd
Also Read: किस्से क्रिकेट के
जब चेन्नई की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पारी के पहले ही ओवर में बारिश आ गई और बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो सीएसके को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 21 गेंद में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा जडेजा के आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों को कोई नहीं भूल सकता, अगर जडेजा के ये दो शॉट ना लगे होते तो शायद सीएसके ये मैच ना जीत पाती।