पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया की इस हार की भविष्यवाणी महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत पहले ही कर दी थी।
जी हां, माही ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में ही ये कह दिया था कि भारतीय टीम किसी ना किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से जरूर हारेगी। पाकिस्तान की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर माही का पांच साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तान की जीत की भविष्यवाणी करते हुए दिख रहे हैं।
ये वायरल वीडियो 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जहां पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहते हुए दिख रहे हैं, 'हमें गर्व है कि हम वर्ल्ड कप में 11-0 से आगे हैं, पर ये भी सच है कि किसी एक मुकाम पर जाकर हम भी हारेंगे। अगर आज नहीं तो आज से 10, 20 या 50 साल बाद ऐसा जरूर होगा।'
#Dhoni said this once. Today, this will happen. In sha Allah Aameen #PAKvIND pic.twitter.com/9umoQvgm7k
— (@mysteriouslywow) October 24, 2021