VIDEO : 'अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ये सब कर रहे हो', एमएस धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी के ले लिए थे मज़े
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो फिलहाल काफी वायरल हो रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद एमएस धोनी सुर्खियों में बने ही रहते हैं और इस समय वो आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीज़न हो सकता है ऐसे में फैंस चाहते हैं कि वो सीएसके को एक बार फिर से चैंपियन बनाकर ही विदा लें। आईपीएल से पहले एमएस धोनी के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिनमें वो कई ऐड शूट्स और प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।
हालांकि, इसी बीच माही का एक पुराना वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में वो अपनी पत्नी साक्षी के मज़े लेते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो साल 2020 का है जिसमें देखा जा सकता है कि जब साक्षी अपने इंस्टाग्राम के लिए माही का एक वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती हैं तो धोनी उन्हें ट्रोल कर देते हैं। धोनी साक्षी को कहते हैं, लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम चलाते हैं, ये 'चोरी' है।
Trending
धोनी के इतना बोलने के बाद साक्षी कहती हैं, मैं ये सब इसलिए करती हूं ताकि आपके फॉलोअर्स मुझसे भी ऐसे ही प्यार करें, मैं भी तो आपका हिस्सा हूं। आपके फैंस थाला को दिखाने के लिए कहते रहते हैं। इस दौरान साक्षी कैमरा के सामने तो नहीं आती हैं लेकिन वो कैमरा के पीछे मुस्कुराती रहती हैं। ये वीडियो बेशक पुराना है लेकिन माही के फैंस के लिए ये पल अभी भी नया ही है।
.@msdhoni : Dekho aapne Instagram ke followers badhne ke liye, ye sab kar rahe hai... @SaakshiSRawat : All your followers love me also no..
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) January 30, 2020
Check out the hilarious convo here!#Dhoni #Sakshi #MahiWay pic.twitter.com/B0VNZ4mUOH
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी लेकिन वो अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं। पिछले सीज़न में सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने शुरुआती सीज़न में कप्तानी की थी लेकिन सीएसके को उनकी कप्तानी में लगातार हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद जडेजा ने कप्तानी वापिस से धोनी को सौंप दी थी और धोनी आखिरी कुछ मुकाबलों में सीएसके की कप्तानी करते दिखे थे ऐसे में इस बार माही ही कप्तान के रूप में दिखेंगे और सीएसके एक बार फिर से जोरदार वापसी करने के लिए बेताब होगी।