महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है। उनकी कप्तानी में टीम ने ना सिर्फ 3 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है बल्कि 2 बार चैंपियंस लीग ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है।
हालांकि आईपीएल 2020 में चेन्नई के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है और टीम अभी सबसे निचे आठवें स्थान पर पहुंच गई है। 23 अक्टूबर (शुक्रवार) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में एक बार फिर चेन्नई की टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाई और मुंबई के सामने टीम सिर्फ 114 रन ही बना पाई। मुंबई ने चेन्नई के दिए गए इस लक्ष्य को 10 विकेट हाथ में रहते ही हासिल कर लिया।
कई सूत्रों से ऐसा सुनने में आ रहा है चेन्नई मैनेजमेंट 2021 आईपीएल से पहले टीम के कई जरुरी बदलाव करेगी और कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। लेकिन धोनी ने मैच खत्म होने के बाद एक ऐसी बात कहीं जिससे शायद उनके फैंस को खुशी होगी।