Advertisement

वो मुझे फेयरवेल... भावुक हुए MS Dhoni रिटारयमेंट को लेकर कह दी ये बात!

KKR vs CSK मैच के दौरान ईडन गार्डन का मैदान पीले रंग में रंगा नज़र आया। भारी संख्या में फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने मैदान पर आए थए।

Advertisement
Cricket Image for वो मुझे फेयरवेल... भावुक हुए MS Dhoni रिटारयमेंट को लेकर कह दी ये बात!
Cricket Image for वो मुझे फेयरवेल... भावुक हुए MS Dhoni रिटारयमेंट को लेकर कह दी ये बात! (MS Dhoni)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 24, 2023 • 11:27 AM

15 अगस्त 2020, जी हां यही वह तारीख है जिस दिन भारतीय टीम के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एमएस धोनी अब क्रिकेट फैंस को सिर्फ आईपीएल (IPL) के दौरान ही मैदान पर एक्शन में नज़र आते हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन होगा। हालांकि माही के दिमाग में क्या चल रहा है ये तो सिर्फ वही जानते हैं। हालांकि इसी बीच ईडन गार्डन (Eden Gardens) के मैदान पर हुए सीएसके और केकेआर के मैच के बाद एमएस धोनी ने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर शायद थाला फैंस खुश ना हो।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 24, 2023 • 11:27 AM

दरअसल, केकेआर का होमग्राउंड ईडन गार्डन रविवार (23 अप्रैल) को पीले रंग में रंगा नज़र आया। कोलकाता के मैदान पर बड़ी संख्या में फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने आए। यह देखकर एमएस धोनी भावुक हो गए और उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहा। माही बोले, 'मैं सभी को समर्थन के लिए शुक्रिया कहता हूं। वो (फैंस) बड़ी तादाद में यहां आए हैं। इनमें से ज्यादातर अगली बार केकेआर की जर्सी में दिखाई देंगे। ये सब मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे है। इन सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।'

Trending

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बयान से कहीं ना कहीं अपने आईपीएल रिटायरमेंट की तरफ इशारा किया है। अब शायद अगले आईपीएल सीजन शायद ही यह महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ और कप्तान मैदान पर येलो जर्सी में नज़र आए। हालांकि फैंस अभी भी यही चाहेंगे कि धोनी आईपीएल से संन्यास ना ले और मैदान पर अपनी चतुराई, कप्तानी, बल्लेबाज़ी और कीपिंग से फैंस का मनोरंजन करें।

Also Read: IPL T20 Points Table

बात करें अगर इस मुकाबले की ईडन गार्डन में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद सीएसके ने अजिंक्य रहाणे (71), डेवोन कॉनवे (56), और शिवम दुबे (50) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 236 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मेजबान टीम केकेआर के सामने रखा। इसके जवाब में केकेआर ने जेसन रॉय (61) और रिंकू सिंह (53) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 186 रन बनाए और यह मैच 49 रनों से हार गए। यह मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है। सीएसके 7 मैचों में पांच जीत और 2 हार के साथ पहले पायदान पर मौजूद है।

Advertisement

Advertisement