आईपीएल 2019 से पहले धोनी हुए इमोशनल, CSK टीम के मैच फिक्सिंग में लिप्त होने पर कही ये बात
13 मार्च। आईपीएल 2019 से पहले धोनी को लेकर एक डॉक्युमेंट्री रिलीज होने वाली है। जिसका नाम 'रोर ऑफ द लॉयन' है। इस डॉक्युमेंट्री में सीएसके की टीम के बारे में दिखाया जाएगा जब आईपीएल से मैच फीक्सिंग के कारण 2
13 मार्च। आईपीएल 2019 से पहले धोनी को लेकर एक डॉक्युमेंट्री रिलीज होने वाली है। जिसका नाम 'रोर ऑफ द लॉयन' है। इस डॉक्युमेंट्री में सीएसके की टीम के बारे में दिखाया जाएगा जब आईपीएल से मैच फीक्सिंग के कारण 2 साल के लिए बैन होना पड़ा था।
डॉक्युमेंट्री 'रोर ऑफ द लॉयन' को लेकर एक नया ट्रेलर काफी वायरल हो रहा है जिसमें धोनी मैच फीक्सिंग को लेकर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में धोनी काफी इमोशनल हैं और कुछ ऐसी बातें भी कहते हैं तो फैन्स के लिए बिल्कुल नया है।
Trending
धोनी कहते हैं 'सबसे बड़ा अपराध जो मैं कर सकता हूं वह किसी का खून नहीं बल्कि मैच फिक्सिंग होगा. पूरी टीम इन्वॉल्व थी, मेरा नाम भी उछला था। यह हमारे लिए मुश्किल दौर था, फैन्स को लग रहा था कि हमें ज्यादा कड़ी सजा मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी एक इमोशनल मोमेंट थी. लेकिन मैं हमेशा कहता हूं कि जो चीज आपको मारती नहीं है वह आपको मजबूत बनाती है। गौरतलब है कि यह डॉक्युमेंट्री 'रोर ऑफ द लॉयन' 20 मार्च से हॉट स्टार पर दिखाई जाएगी।
Watch how @msdhoni and a bunch of men in yellow jerseys wrote one of India's greatest comeback stories. #HotstarSpecials is proud to present #RoarOfTheLion. Trailer out. pic.twitter.com/nkWpV1EPnl
— Hotstar Specials (@HotstarSpecials) March 10, 2019