मुंबई के खिलाफ जीत के बाद धोनी का खुलासा, 'थिंक टैंक की वजह से ली पहले बॉलिंग'
आईपीएल 2023 के 49वें मैच में जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत के बाद धोनी ने भी कई चीजों के बारे में बात की।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही सुपर किंग्स के 13 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने सिर्फ 139 रन बनाए जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद धोनी ने भी चैन की सांस ली और अपने खिलाड़ियों की तारीफ भी की। हालांकि, इस दौरान धोनी ने ये भी खुलासा किया कि वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन क्योंकि बाकी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ पहले फील्डिंग करना चाहते थे इसलिए उन्हें अपनी जिद्द छोड़नी पड़ी।
Trending
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'ये एक साधारण कारण के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था, अगर आप अंक तालिका देखें तो बीच में बहुत सारी टीमें फंसी हुई हैं। पिछले कुछ मैचों के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं और इसलिए जीत की तरफ रहना अच्छा है। मैं टॉस के फैसले को लेकर संदिग्ध था, मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन थिंक टैंक ने बारिश के बारे में सोचा, मैं अकेला पड़ गया था इसलिए हम बहुमत के साथ गए। अगर किसी तरह का कंफ्यूजन होता है तो हम बैठकर बात करते हैं।'
आगे बोलते हुए धोनी ने कहा, 'मुझे लगा कि विकेट धीमा हो जाएगा और उसके पीछे यही कारण था और अगर बारिश आती भी है तो अधिकांश खेल हो चुका होता। जिन लोगों के पास बहुत साफ-सुथरे एक्शन नहीं होते बल्लेबाजों के लिए उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होता है। ये गति या विविधता नहीं है, बल्कि निरंतरता है। मैं चाहूंगा कि (मथीशा पथिराना) वो लाल गेंद (टेस्ट) से क्रिकेट न खेले और सभी आईसीसी टूर्नामेंट खेले, वो श्रीलंका के लिए एक बड़ी संपत्ति होगी। पिछले सीजन में वो थोड़े दुबले थे और इस सीजन में उनकी मसल्स बढ़ी हैं।'
Also Read: IPL T20 Points Table
फिलहाल धोनी की टीम लय में नजर आ रही है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले मुकाबलों में बेन स्टोक्स भी फिट होकर इस टीम में आते हैं या उनके बिना ही धोनी इस टीम के साथ आगे बढ़ते हैं।