इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही सुपर किंग्स के 13 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने सिर्फ 139 रन बनाए जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 विकेट खोकर 17.4 ओवर में हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद धोनी ने भी चैन की सांस ली और अपने खिलाड़ियों की तारीफ भी की। हालांकि, इस दौरान धोनी ने ये भी खुलासा किया कि वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन क्योंकि बाकी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ पहले फील्डिंग करना चाहते थे इसलिए उन्हें अपनी जिद्द छोड़नी पड़ी।
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'ये एक साधारण कारण के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था, अगर आप अंक तालिका देखें तो बीच में बहुत सारी टीमें फंसी हुई हैं। पिछले कुछ मैचों के नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं और इसलिए जीत की तरफ रहना अच्छा है। मैं टॉस के फैसले को लेकर संदिग्ध था, मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन थिंक टैंक ने बारिश के बारे में सोचा, मैं अकेला पड़ गया था इसलिए हम बहुमत के साथ गए। अगर किसी तरह का कंफ्यूजन होता है तो हम बैठकर बात करते हैं।'