इस समय भारत समेत पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है और वो है 'किसान आंदोलन'। अब देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां इस आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं।
भारतीय क्रिकेटर्स में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई क्रिकेटर्स ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके अपनी राय दी लेकिन सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इस मामले पर भी चुप्पी साधी हुई है। माही के इस मुद्दे पर बिना कुछ कहे ही वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं।
भारत को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी ने किसान आंदोलन के ऊपर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उनके कई साथी और कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर अपना पक्ष रखा। गुरुवार को ट्विटर पर अचानक ही माही का नाम ट्रेंड करने लगा जिसे लेकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।