Asia Cup 2018: एमएस धोनी कोच रवि शास्त्री की गैरमौजूदगी में बने टीम इंडिया के मेंटर
18 सितंबर,(CRICKETNMORE): महेंद्र सिंह सिंह भले की टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंप चुके हैं, लेकिन मैच के दौरान वह हमेशा फील्डिंग लगाते हुए नजर आते हैं। सिर्फ विराट कोहली ही नहीं टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी
18 सितंबर,(CRICKETNMORE): महेंद्र सिंह सिंह भले की टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को सौंप चुके हैं, लेकिन मैच के दौरान वह हमेशा फील्डिंग लगाते हुए नजर आते हैं। सिर्फ विराट कोहली ही नहीं टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी एमएस धोनी को अपना मेंटर मानते हैं।
एशिया कप 2018 में हॉंग-कॉंग के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान धोनी टीम युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए नजर आए। हेड कोच रवि शास्त्री की गैरमौजूदगी में धोनी उनकी भूमिका निभाते हुए नजर आए।
Trending
PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
बता दें कि शास्त्री औऱ टीम इंडिया का बाकी सपोर्ट स्टाफ अभी यूएई नहीं पहुंचा है। नेट प्रैक्टिस के दौरान के दौरान युवा खिलाड़ी धोनी से अपने खेल को लेकर बात करते हुए नजर आए
#AsiaCup18 #TeamIndia #Cricket #MSDhoni #msdstrong #msd #thala #dhoni #cool #captain
— Dharsini (@imdharsini) September 16, 2018
In #practice#Coach #Mode
Maahi pic.twitter.com/XmvNbe60Bf
बीसीसीआई ने सीनियर टीम के खिलाड़ियों की नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करने के लिए लिए इंडिया ए के गेंदबाज आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, सिद्धार्थ कौल,शाहबाज नदीम और मयंक मार्कंडे भी यूएई गए है।
Snaps From Practice Session pic.twitter.com/AvitSEtMkO
— #MSDhoni #FanClub (@OfficialMSDhoni) September 16, 2018