एमएस धोनी (MS Dhoni) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार (19 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल के 12वें मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। बतौर चेन्नई सुपर किंग्स के चह धोनी का 200वां मुकाबला होगा।
धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम की 200 मैच में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी ने चेन्नई के लिए 200 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 199 बार उन्होंने टीम की कप्तानी की है। जबकि चैंपियंस लीग टी-20 में एक बार वप सुरेश रैना की कप्तानी में खेले थे।
धोनी ने आईपीएल में अब तक 176 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है और 23 बार चैंपियंस लीग टी-20 में। बता दें कि आईपीएल में धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 106 मैचों मे जीत हासिल की है। इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान मैच जीत के मामले कोई खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं हैं।