17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज औऱ दुनिया के नंबर 1 फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के पास श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरु होने वाली पांच वन डे मैचों की सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। आइए डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर
पूरा करेंगे अर्धशतकों का शतक
अगर धोनी इस सीरीज में दो अर्धशतक बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने अर्धशतकों का शतक पूरा कर लेंगे। धोनी ने वनडे में 64 अर्धशतक, टेस्ट में 33 अर्धशतक और साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 1 अर्धशतक बनाया है। वह ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने कुल 164 अर्धशतक मारे हैं। इसके अलावा भारत के लिए राहलु द्रविड़ (146 अर्धशतक) और सौरव गांगुली (107 अर्धशतक) ने ये कारनामा किया है।PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें


