Advertisement

29 साल के Mukesh Kumar को मिले इतने करोड़, बिना IPL खेले बनाई थी इंडियन टीम में जगह

29 वर्षीय मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था।

Advertisement
Cricket Image for 29 साल के मुकेश कुमार को मिले इतने करोड़, बिना IPL खेले बनाई थी इंडियन टीम में जगह
Cricket Image for 29 साल के मुकेश कुमार को मिले इतने करोड़, बिना IPL खेले बनाई थी इंडियन टीम में जगह (Mukesh Kumar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 23, 2022 • 05:48 PM

Mukesh Kumar IPL: आईपीएल ऑक्शन 2023 में बंगाल के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार की चांदी हुई। 20 लाख के बेस प्राइस पर आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। इतना ही नहीं उनके लिए ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स तक बिडिंग वॉर करती नज़र आई। आइए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल टीमों के बीच फेमस बंगाल के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार आखिर हैं कौन।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 23, 2022 • 05:48 PM

29 वर्षीय मुकेश कुमार बंगाल के तेज गेंदबाज़ हैं। हाल ही में भारत साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए मुकेश कुमार को भारतीय टीम में जगह मिली थी। मजे की बात यह है कि खुद इस तेज गेंदबाज़ को अपनी सेलेक्शन की खबर नहीं थी, लेकिन जब उनका नंबर भारतीय टीम के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया गया और सभी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी तब उन्हें अपने सेलेक्शन के बारे में पता चला।

Trending

आईपीएल खेले बगैर ही बनाई टीम इंडिया में जगह: एक मजे की बात यह भी है कि मुकेश कुमार ने बिना आईपीएल खेले ही इंडियन टीम तक का सफर तय किया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। मुकेश के आंकड़ें प्रभावित करते हैं। इस तेज गेंदबाज़ ने 31 फर्स्ट क्लास मैचों में 113 विकेट लिए हैं, जिसमें मौजूदा ईरानी कप खेल भी शामिल है। 18 लिस्ट ए मैचों में 5.17 की इकॉनमी रेट के साथ मुकेश ने 17 विकेट हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में अब तक कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी है। सैम करन, कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स इन तीन ऑलराउंडर पर कुल मिलाकर फ्रेंचाइजी ने 52.25 करोड़ रुपये लुटाए हैं। इसी बीच अब आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का टाइटल भी इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन ने अपने नाम कर लिया है। सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, इससे पहले क्रिस मॉरिस के नाम यह टाइटल था।

Advertisement

Advertisement