Vijay Hazare Trophy: लंबे संघर्ष के बाद मुंबई और उत्तर प्रदेश फाइनल में पहुंचे, इस मैदान पर होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 सीजन का फाइनल मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच 14 मार्च को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में जाने के लिए मुंबई ने जहां कर्नाटक को 72 रनं से हराया वहीं उप्र ने
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 सीजन का फाइनल मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच 14 मार्च को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में जाने के लिए मुंबई ने जहां कर्नाटक को 72 रनं से हराया वहीं उप्र ने गुजरात को पांच विकेट से हराया।
अरुण जेटली स्टेडियम में उप्र ने पहले जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया। उसने अक्शदीप नाथ (71) की शानदार पारी और यश दयाल (3/34) की बेहतरीन गेंदबाजी से गुजरात को पांच विकेट से हराया।
Trending
गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेत पटेल के 87 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 60 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 184 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने अक्शदीप के 104 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 71 रन की पारी की बदौलत 42.4 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया।
गुजरात की पारी में हेत के अलावा पियूष चावला ने 32, ध्रुव रावल ने 23, तेजस पटेल ने 13, रिपल पटेल ने 11 और राहुल वी शाह ने 10 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की तरफ से यश के अलावा आकीब खान ने दो, शिवम वर्मा ने एक और अक्श्दीप ने एक विकेट लिया।
उत्तर प्रदेश की पारी में कप्तान करन शर्मा ने 38, माधव कौशिक ने 15, प्रियम गर्ग ने 15 और समर्थ सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया जबकि उपेंद्र यादव 31 और समीर चौधरी चार रन बनाकर नाबाद रहे।