Cricket Image for Mumbai And Uttar Pradesh Reach The Finals After A Long Struggle At Vijay Hazare Tr (Vijay Hazare Trophy (Image Source: Google))
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 सीजन का फाइनल मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच 14 मार्च को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में जाने के लिए मुंबई ने जहां कर्नाटक को 72 रनं से हराया वहीं उप्र ने गुजरात को पांच विकेट से हराया।
अरुण जेटली स्टेडियम में उप्र ने पहले जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया। उसने अक्शदीप नाथ (71) की शानदार पारी और यश दयाल (3/34) की बेहतरीन गेंदबाजी से गुजरात को पांच विकेट से हराया।
गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेत पटेल के 87 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 60 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 184 रन ही बना सकी।