Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैदराबाद पर फतह कर मुंबई पहुंचा प्लेऑफ में, क्वालिफायर 1 में चेन्नई से मुकाबला

मुंबई के गेंदबाज मिशेल म्क्कलेनाघन की घातक गेंदबाजी और ओपनर बल्लेबाजों की असरदार बल्लेबाजी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने आज हैदराबाद में खेले गए करो या मरो के मुकाबले में हैदराबाद को 9 विकेट से हराकर प्ले- ऑफ में जगह

Advertisement
MIvSRH
MIvSRH ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2015 • 06:07 PM

17 मई, हैदराबाद (CRICKETNMORE) मुंबई के गेंदबाज मिशेल म्क्कलेनाघन की घातक गेंदबाजी और ओपनर बल्लेबाजों की असरदार बल्लेबाजी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने आज हैदराबाद में खेले गए करो या मरो के मुकाबले में हैदराबाद को 9 विकेट से हराकर प्ले- ऑफ में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस अब चेन्नई के बाद 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। क्वालिफायर 1 में मुंबई का चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा मुकाबला।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2015 • 06:07 PM

ये भी जानें⇒ आईपीएल 8 में ये हैं 4 सूरमा 

Trending

मुंबई के तरफ से पार्थिव पटेल ने 37 गेंद पर 51 रनो की नाबाद पारी खेली तो वहीं उनके जोड़ीदार लेंडल सिमंस ने 48 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए दोनों ने शतकीय साझेदारी करके मैच को एक तरफा कर दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल ने असानी के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरूआत शुरू से ही खराब रही और आधी टीम केवल 51 रन पर पवेलियन पहुंच गई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सही – लेंथ लाइन पर गेंदबाजी कर हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया जिसके तहत सिर्फ के.राहुल (25) को छोर कोई भी हैदराबादी बल्लेबाज रूक कर खेल नहीं पाया। हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर्स में 113 रन बनाकर आउट हो गई।

मुंबई के तरफ से गेंदबाज मिशेल म्क्कलेनाघन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। मिशेल म्क्कलेनाघन के घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मलिंगा ने भी आज बेहतरीन गेंदबाजी की और 2 विकेट अपने खाते में डाले।

Advertisement

TAGS
Advertisement