Cricket Image for मुंबई ने सिर्फ 4 गेंद में जीता वनडे मैच,फ्लॉप चल रही नागालैंड ने 17.4 ओवर में बनाए (Image Source: Google)
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए वुमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई की टीम ने सिर्फ 4 गेंद में नागालैंड को हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम की शुरूआत बहुत की खराब रही और दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई।
नागालैंड के टॉप 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। सरीबा ने सबसे ज्यादा 9 रन की पारी खेली। टीम के 6 खिलाड़ी 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। जिसके चलते नागालैंड 17.4 ओवर में सिर्फ 17 रन ही बना पाई, जिसमें 3 रन एक्सट्रा के शामिल थे।
मुंबई के लिए सयाली सतघारे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।