आईपीएल 2016 ()
बेंगलुरू, 11 मई (CRICKETNMORE): मुंबई इंडियंस ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग के 41वें मैच में बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 152 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 18.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुंबई की तरफ से अंबाती रायडू ने 47 गेंदों में 44 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। उनके अलावा केरन पोलार्ड ने 19 गेंदों में नाबाद 35 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। पोलार्ड ने अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए।
इस जीत के साथ भी मुंबई की टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गई है।