WPL 2023: मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची, ईसी वोंग की हैट्रिक-नेट साइवर के तूफानी पचास पस्त हुए यूपी (Image Source: Google)
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के एलिमिनेटर मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वारियर्स को 72 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने इस लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उनका मुकाबला 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से होगा।
एलिमिनेटर मैच में यूपी वारियर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नेट साइवर-ब्रंट ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अमेलिया केर ने 29(19) और हेली मैथ्यूज ने 26(26) रन बनाये।