Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराकर आईपीएल 8 के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी के परफॉर्मेंस के सहारे चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रनों से हराकर सीधे आईपीएल 8 के फाइनल में प्रवेश का टीकट पा लिया।

Advertisement
Lasith Malinga
Lasith Malinga ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2015 • 06:45 PM

19 मई, मुंबई (CRICKETNMORE) मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी के परफॉर्मेंस के सहारे चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रनों से हराकर सीधे आईपीएल 8 के फाइनल में प्रवेश का टीकट पा लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2015 • 06:45 PM

गेंदबाजी में हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन कर चेन्नई के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया तो मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने निर्णायक पल में ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई की जीत की अधारशिला रखी।

Trending


स्कोर कार्ड⇒ मुंबई बनाम चेन्नई 

187 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत बेहद ही खराब रही औऱ द्वेन स्मिथ बिना कोई रन बनाए मलिंगा का शिकार बन गए। पहला विकेट गिरने के बाद माइकल हसी (16) को साथ मिलकर फाफ डु प्लेस्सिस ने पारी को आगे बढ़ाया। विनय कुमार ने हसी को आउट कर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई, इसके बाद चेन्नई की पारी में विकटों का पतन थोड़े- थोड़े अंतराल पर होता रहा।  

चेन्नई के तरफ से फाफ डु प्लेस्सिस ने 34 गेंद पर 45 रन बनाकर पारी को संघर्ष करने की स्थिति में पहुंचाने की भरसक कोशिश की, पर ऐन मौके पर हरभजन सिंह ने रैना औऱ धोनी को एक के बाद एक लगातार आउट कर चेन्नई की उम्मीद को धूमिल कर दिया। 110 रन पर फाफ डु प्लेस्सिस के आउट होते ही चेन्नई हार के कगार पर पहुंच गई। चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम 19 ओवर्स में 162 रन बनाकर आउट हो गई ।

गेंदबाजी में भज्जी ने केवल 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो लसिथ मलिंगा ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज बने।  

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरूआत बेहद ही असाधारण रही और पार्थिव पटेल के साथ मिलकर लेंडल सिमंस ने 90 रनो की धमाकेदार शुरूआत दी।

पार्थिव पटेल ने 25 गेंद पर 4 चौके औऱ 1 छक्के की सहायता से 35 रम की पारी खेली तो वहीं सिमंस ने अपने बल्ले से समां बांधते हुए केवल 51 गेंद पर 5 छक्के औऱ 3 चौके की मदद के सहारे तेजी से 65 रन की पारी खेली।

सिमंस को जडेजा ने आउट किया तो बाद में कप्तान रोहित शर्मा (19) ने पोलार्ड के साथ मिलकर पारी बढ़ाया। कप्तान रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद मुंबई की पारी थोड़ी डवाडोल हुई पर दूसरी तरफ से पोलार्ड ने तेजी से रन बनानें का सिलसिला कायम रखा औऱ केवल 17 गेंद पर 5 आसमानी छक्के और 1 चौके की सहायता से 41 रन की पारी खेलकर मुंबई की पारी को  20 ओवर्स में 185 तक ले जाने में अहम योगदान दिया।

चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में द्वेन ब्रावों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके ।

Advertisement

TAGS
Advertisement