आईपीएल 2022 में लगातार 6 हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मौजूदा सीजन के लिए तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को अपने साथ जोड़ सकती है। बता दें कि कुलकर्णी इस सीजन ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार नेटवर्क की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं औऱ कुछ मैच में कमेंट्री भी कर चुके हैं।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी जगह मुंबई धवल को टीम में शामिल कर सकती है। बता दें कि फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में धवल को कोई खरीदार नहीं मिला था। धवल पहले भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहल चुके हैं। आईपीएल 2020 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था। वह पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए खेले थे।
गौरतलब है कि इस सीजन लीग स्टेज के सभी मुकाबले महाऱाष्ट्र के चार वेन्यू, वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे स्टेडियम में खेले जाएंगे। धवन मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इन स्टेडियम में खेलने का उनके पास बहुत अनुभव है।